Bollywood Star Hot Mom : बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं जिनकी मां भी उनकी ही तरह खूबसूरत और फिट रहती हैं। आइए डालते हैं कुछ ऐसी ही मां - बेटी की जोड़ियों पर एक नजर -
उर्वशी रौतेला -मीरा -
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम उर्वशी रौतेला का है। उर्वशी की सुंदरता को देख लाखों लोगों का दिल उनके लिए थड़कता है । एक्ट्रेस ने अपनी ये खूबसूरती अपनी मां से पाई है। सोशल मीडिया पर वो अपनी मां के साथ कई फोटोज शेयर करती रहती हैं । उर्वशी रौतेला की मां मीरा भी बेहद सुंदर है। उर्वशी की मां को देखकर ऐसा लगता है कि वह उर्वशी की मां नहीं बल्कि बड़ी बहन हो। स्टाइल के मामले में भी वो उर्वशी से कम नहीं हैं। मीरा रौतेला भी दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं।
श्रद्धा कपूर - शिवांगी -
श्रद्धा कपूर की मां शिवांगी कपूर हैं। शिवांगी कपूर ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ-साथ किस्मत जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। श्रद्धा की मां भी सुंदर है और अभी भी काफी यंग दिखती है। श्रद्धा के चेहरे में अपनी माँ की खूबसूरती की झलक साफ़ दिखती है।
अनन्या पांडेय -भावना पांडेय-
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय की बेटी अनन्या को बॉलीवुड में आये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ लेकिन वो अपनी एक अलग पहचान में सफल हो रही हैं। अनन्या जितनी स्टाइलिश है उतनी ही उनकी मां भावना पांडेय भी है। अनन्या अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती है जिसमें उनकी खूबसूरती की झलक देखने को मिलती है।
आलिया भट्ट -सोनी राजदान-
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक हैं-आलिया भट्ट। आलिया की खूबसूरती उन्होंने अपनी माँ सोनी राजदान से पाई है। सोनी 64 साल की हो गई हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी उसी तरह झलकती है। आलिया की तरह ही उनकी मम्मी सोनी भी काफी स्टाइलिश हैं।
अलाया -पूजा बेदी-
पूजा बेदी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जो जीता वो सिकंदर से की थी। वह एक अभिनेत्री, एक एंकर और सिंगल मदर भी हैं जो अपने बच्चों के लिए एक दोस्त की तरह ज्यादा हैं । पूजा अपनी टीनएज बेटी अलाया फर्नीचरवाला के काफी करीब हैं। दोनों मां और बेटी हमेशा अपने फैशनेबल स्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं । अलाया उनके लगभग हर आउटफिट में स्टनिंग दिखती हैं । 23 साल की अलाया जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही उनकी मां भी दिलकश है।
ईशा देओल -हेमा मालिनी -
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने मम्मी पापा की तरह फिल्म इंडस्ट्री काम किया लेकिन वो सुपर स्टाडरम हासिल नहीं कर पाईं ।हालांकि उनकी खूबसूरती के चर्चे जरूर हैं। ईशा ने ये खूबसूरती अपनी माँ से ही पाई है। हेमा मालिनी के हुस्न का परचम देश दुनिया में लहराया है। आज भी वो उतनी ही खूबसूरत और कमाल दिखती हैं।
ट्विंकल खन्ना -डिंपल कपाड़िया -
सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना भी स्टाइल के मामले में आगे रहती हैं। 46 साल की ट्विंकल में डिंपल की झलक साफ़ दिखती है। उम्र के इस पड़ाव में भी डिंपल की खूबसूरती यूं ही बरकरार है। माँ बेटी की ये जोड़ी एक दम स्टाइलिश है।
सोहा अली खान -शर्मीला टैगोर -
बॉलीवुड का शाही परिवार है खान परिवार।सोहा अली खान हूबहू अपनी मां शर्मिला टैगोर जैसी सुन्दर और खूबसूरत लगती हैं। बात चाहे रैंप शो की हो या फिर शादियों या ब्रांड विज्ञापन पर वे दोनों हमेशा शानदार लग रही होती हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी शर्मीला का चार्म बरकरार है।