इसके बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा है। बता दें कि कल शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ED का छापा पड़ा था।
उनके घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया गया था। अर्पिता बंगला फिल्मों की अभिनेत्री रह चुकी हैं।
इसके साथ ही 20 फोन भी बरामद हुए हैं। पार्थ चटर्जी इस समय ममता सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं। उनके शिक्षा मंत्री रहते हुए शिक्षा विभाग में कथित घोटाला हुआ था। इस मामले में सीबीआई दो बार उनसे पूछताछ कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भी अधिकारियों ने घोटाले के बारे में उनसे 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इससे पहले भी उनसे दो बार सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।